BusinessTop News

IOB ने मनाया ‘रिटेल उत्सव’, बांटे 15 करोड़ के लोन

आईओबी, इण्डियन ओवरसीज बैंक , रिटेल उत्सव, हजरतगंज ,मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक , रिटेल शाखा

लखनऊ। इण्डियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने गुरुवार को ‘रिटेल उत्सव’ मनाया गया। इस मौके पर राजधानी के हजरतगंज में स्थित बैंक की यूनिट पर 20 शाखाओं के प्रबंधकों के साथ ग्राहकों ने सहभागिता की।आईओबी, इण्डियन ओवरसीज बैंक , रिटेल उत्सव, हजरतगंज ,मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक , रिटेल शाखाक्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार माथुर ने आवास, वाहन, पर्सनल, शैक्षिक एवं अन्य ऋणों के मंजूरी पत्र उधारकर्ताओं को सुपुर्द किए। उत्सव के दौरान 15 करोड़ रुपए के रिटेल ऋण स्वीकृत पत्र उधारकर्ताओं को वितरित किए गए।

क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार माथुर ने बताया कि बैंक ने रिटेल ऋणों को विशेष महत्व दिया है और इस प्रयोजन के लिए पूरे देश में विशेषीकृत रिटेल शाखाएं भी खोली गई हैं। उन्होंनेे ग्राहकों से अनुरोध किया कि वह इण्डियन ओवरसीज बैंक द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न उत्पादों का भरपूर लाभ उठाएं।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal