RegionalTop News

कारोबारी जहूर वटाली के ठिकानों पर NIA ने मारा छापा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी, श्रीनगर, बारामूला, हंदवाड़ा , जहूर वटाली, NIA, आतंकवाद, पीरबाग , आलूचीबाग, छापेमारी, एनआईए

श्रीनगर। आतंकवाद के खिलाफ फंडिग के मामलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई जोरों पर है। बुधवार को एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर छापेमारी की है। NIA ने श्रीनगर, बारामूला और हंदवाड़ा के 12 जगहों पर छापे मारे हैं।राष्ट्रीय जांच एजेंसी, श्रीनगर, बारामूला, हंदवाड़ा , जहूर वटाली, NIA, आतंकवाद, पीरबाग , आलूचीबाग, छापेमारी, एनआईएजेंसी टीम ने श्रीनगर के पीरबाग और आलूचीबाग पर छापे मारे हैं। इनमें कारोबारी जहूर वटाली के ड्राइवर के घर भी छापे मारे गए हैं। छापेमारी में कारोबारी जहूर वटाली के करीबियों के यहां भी छापेमारी हुई है। बताया जा रहा है कि इनकी अधिकतर संपत्ति दुबई, मुंबई, दिल्ली और चंडीगढ़ में है।

आपको बता दें कि एनआईए कश्मीर में आतंकी फंडिंग की जांच कर रही है। इसमें वहां का मुख्य कारोबारी जहूर वटाली मुख्य सूत्र है। घाटी में गड़बड़ी फैलाने वालों के कथित फाइनेंसरों की लिस्ट में टॉप पर वटाली है जो श्रीनगर के बागात बरजला का रहने वाला है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal