Entertainment

जब रात में सो जाएंगे बच्चे, तभी आएगा ये टीवी का विवादित शो

सोनी टीवी, पहरेदार पिया की, प्रसारण सामग्री शिकायत परिषद , बीसीसीसी, BCCC, सूचना प्रसारिण मंत्रालय , स्‍मृति ईरानी

नई दिल्‍ली। सोनी टीवी का विवादित शो ‘पहरेदार पिया की’ का जमकर विरोध हो रहा है। ऐसे में इसका समाधान ढूढ़ते हुए शो के समय में बदलाव लाने की बातें आ रहीं है। प्रसारण सामग्री शिकायत परिषद (BCCC) ने शो का समय 8.30 की जगह रात 10 बजे करने का निर्देश दिया है।सोनी टीवी, पहरेदार पिया की, प्रसारण सामग्री शिकायत परिषद , बीसीसीसी, BCCC, सूचना प्रसारिण मंत्रालय , स्‍मृति ईरानीसमय बदले के साथ ही बीसीसीसी ने शो के तहत यह डिस्‍क्‍लेमर देने को भी कहा है कि यह शो बाल विवाह को बढ़ावा नहीं देता। आपको बता दें कि यह सीरियल रतन नाम के 9 साल के एक लड़के की दीया नामक 18 साल की एक लड़की से शादी पर आधारित है। इसका प्रसारण पिछले महीने शुरु हुआ था। लोगों के साथ टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार ने भी शो के कंटेंट पर अपना विरोध जता चुके हैं।

शो के विरोध में दर्ज हुई ऑनलाइन याचिका

इस शो पर हाल ही में एक ऑनलाइन याचिका भी दर्ज की गई थी। इसमें कंटेंट पर विरोध जताते हुए इसे बंद करने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया था कि यह शो बच्‍चों पर बुरा असल डालता है। इस याचिका पर हजारों लोगों ने साइन किए हैं। यह याचिका सूचना प्रसारिण मंत्रालय की प्रमुख स्‍मृति ईरानी को भेजी गई थी।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal