वाशिंगटन | बास्केटबॉल दिग्गज कोबे ब्रायंट ने कहा है कि वह रियो ओलम्पिक में हिस्सा नहीं लेंगे। रियो में अगले साल ओलम्पिक का आयोजन होना है। दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में पहली बार ओलम्पिक का आयोजन हो रहा है। ब्रायंट ने कहा, “मैंने अपने कप्तान और कोच को बता दिया है कि शारीरिक तौर पर मैं रियो ओलम्पिक के लिए तैयार नहीं हूं।” ब्रायंट अलग-अलग समय पर अमेरिका की पांच टीमों के लिए खेल चुके हैं। वह जब टीम में रहे हैं तब अमेरिका टीम 36 में से एक भी मैच नहीं हारी है। कोबे ने 2008 के बीजिंग ओलम्पिक और 2012 के लंदन ओलम्पिक में अपने देश के लिए स्र्वण जीता है।
=>
=>
loading...