National

जम्मू एवं कश्मीर आतंकवादी हमले में 3 शहीद

श्रीनगर, 26 अगस्त (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले में तीन जवान शहीद हो गए। शहीदों में एक पुलिसकर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) का हवलदार और एक जवान हैं।

पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी शनिवार तड़के 3.04 बजे पुलवामा जिले की पुलिस लाइन में घुसे और एक सुरक्षा चौकी पर ग्रेनेड फेंककर गोलीबारी की।

पुलिस कांस्टेबल इम्तियाज अहमद शेख की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के छह जवान घायल हो गए।

पुलिस ने बताया, सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल और जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

क्षेत्र से मिली रिपोर्टों के मुताबिक, आतंकवादी जिला लाइन के भीतर आवासीय क्वार्टर तक घुस गए।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, परिवारों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

परिसर के भीतर एक इमारत में आग लगा दी गई। आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को बुलाया गया।

सुरक्षाबलों ने परिसर को चारों ओर से घेर लिया। दोपहर तक भारी गोलीबारी जारी रही।

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलवामा जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं।

अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

=>
=>
loading...