National

ओडिशा में भारी बारिश की संभावना

भुवनेश्वर, 27 अगस्त (आईएएनएस)| मौसम विभाग (आईएमडी) ने अनुमान लगाया है कि बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात के कारण अगले 48 घंटों में ओडिशा के विभिन्न भागों में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने ओडिशा के 27 जिलों में आंधी और बिजली की चेतावनी जारी की है।

विभाग ने बुलेटिन में कहा, अगले 48 घंटों में मलकानगिरी, कोरापुट, रायगडा, गजपति, नबरंगपुर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, कंधमाल और गंजम में भारी बारिश होने के आसार हैं।

ऐसे ही मौसम की स्थिति के 1 सितंबर को तैयार हाने की संभावना है, जो कि 5 सितंबर तक होगी।

बुलेटिन में कहा गया कि इसके कारण 2 से 5 सितंबर के बीच उत्तरी ओडिशा में लगातार भारी बारिश होने की संभावना है।

=>
=>
loading...