Sports

कबड्डी लीग : बंगाल ने बेंगलुरू से लिया हार का बदला

मुंबई, 27 अगस्त (आईएएनएस)| कप्तान सुरजीत सिंह के मजबूत नेतृत्व के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में रविवार को खेले गए मैच में बेंगलुरू बुल्स से अपनी हार का बदला ले लिया।

एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल ने बेंगलुरू को 32-26 से मात दी और लीग में अपनी चौथी जीत दर्ज की।

जांग कुन लीग ने पहली सफल रेड मारकर बंगाल का खाता खोला। इसके बाद हरीश नायक ने रेड से अंक लेते हुए बेंगलुरू का खाता खोला।

गुरविंदर सिंह ने डू ऑर डाई रेड में सफलता हासिल करते हुए तीन सुपर रेड मारी और अपनी टीम को बंगाल पर 4-2 से बढ़त दिला दी। यहां बंगाल के लिए दीपक नरवाल ने दो अंक लेकर 4-4 से बराबरी कर ली। दोनों टीमें एकदूसरे को बराबरी की टक्कर दे रही थीं।

नौ अगस्त को खेले गए पिछले मैच में बंगाल को बेंगलुरू से हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में अब किसी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहती थी, जिसकी वजह से उसे फिर से हार का सामना करना पड़े।

आशीष ने डू ऑर डाई रेड में एक अंक लेते हुए और बेंगलुरू ने दीपक की रेड को असफल करते हुऐ 7-5 की बढ़त ले ली। इस मैच में दीपक को कंधे पर चोट लगी।

इस पल में केवल तीन बचे खिलाड़ियों के साथ बंगाल ने सुपर टैकल करते हुए दो अंक हासिल किए और 7-7 से बराबरी की। कप्तान और डिफेंडर सुरजीत सिंह की अच्छी कोशिश और नेतृत्व के दम पर बंगाल ने पहले हाफ की समाप्ति कर बेंगलुरू के खिलाफ मजबूती हासिल करते हुए 11-9 से बढ़त बना ली।

वीरेंद्र ने दूसरे हाफ में कुछ समय बाद सुपर रेड मारते हुए बंगाल को बेंगलुरू के खिलाफ 16-10 से बड़ी बढ़त दिला दी। इसके बाद कुन ली ने सुपर रेड मारकर बेंगलुरू को ऑल आउट किया और बंगाल को 21-11 की बढ़त दिला दी। इस बीच, उपकप्तान रवींदर पहल को गलत व्यवहार के लिए लाल कार्ड दिखाया गया।

पहले हाफ में चोटिल हुए दीपक दूसरे हाफ में बंगाल के लिए मैट पर वापसी नहीं कर पाए।

जहां एक ओर भूपिंदर, कुन ली और दीपक ने बंगाल के लिए रेडिंग की जिम्मेदारी संभाल रखी थी, वहीं कप्तान सुरजीत डिफेंस का नेतृत्व संभाले हुए थे। दूसरी ओर बेंगलुरू किसी तरह खेल में वापसी की कोशिश में जुटी हुई थी।

इसी कोशिश के तहत बेंगलुरू ने बंगाल के खिलाफ अपना स्कोर 26-18 किया। हालांकि, वह अब भी अपने लक्ष्य से काफी दूर थी।

इस मैच में चमकते हुए नजर आ रहे ली ने रेड मारते हुए बंगाल को अंतिम बचे तीन मिनट में 30-22 की बढ़त दिला दी।

अंतिम बचे एक मिनट में कप्तान रोहित ने अच्छी कोशिश जारी रखते हुए बेंगलुरू का स्कोर 30-26 कर लिया। हालांकि, अब बेंगलुरू का जीत पाना असंभव था।

कुन ली ने इस बीच रेड में सफलता हासिल की और बंगाल ने अपनी हार का बदला लेते हुए बेंगलुरू को 32-26 से मात दी।

=>
=>
loading...