Business

12 साल बाद पहली बार YouTube का हुआ मेकओवर, दिखा नए लुक में

वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म, YouTube .YouTube का मेकओवर ,YOUTUBE का नया लुक

नई दिल्ली। वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube को अब आप नए अवतार में देखेंगे। कंपनी ने 12 साल बाद पहली बार अपना लुक और डिजाइन बदला लिया है जो कि डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन के लिए है।

अपने नए लोगो में यूट्यूब को लाल रंग के प्ले बटन के साथ ब्लैक टेक्स्ट में लिखा गया है। पहले जैसे ‘T’ से लेकर ‘e’ के उपर प्ले बटन का डिज़ाइन था। अब अलग से ‘Youtube’ से पहले ही बना है। यूट्यूब के लोगो में लाल अब भी ब्राइट है। यूट्यूब मोबाइल की बात करें तो नया डिजाइन आईओएस और एंड्रॉएड दोनों प्लेटफॉर्म के लिए मौजूद है।

यूट्यूब ने नया फीचर भी पेश किया है। डेस्कटॉप वर्जन के लिए प्लेबैक स्पीड को यूट्यूब वीडियो के लिए उपलब्ध कराया था। वहीं अब यह फीचर मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध हो गया है, जिसे यूजर्स यूट्यूब की सेटिंग में जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा यूट्यूब में वीडियो को स्लो और फास्ट करने का भी ऑप्शन भी दिया गया है।

इसके अलावा अब यूजर्स वीडियो को वर्टिकल फॉर्मेट और स्क्वायर फॉर्मेट में फुल स्क्रीन मोड में भी देख सकते है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal