International

अनोखा रेस्टोरेंट: यहां वेटर का काम करते हैं बंदर

नई दिल्लीं। जापान में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां वेटर का काम इंसान नहीं बल्कि बंदर करते हैं। बंदर आम वेटरों की तरह ही अपने कस्टमर्स को मेन्यू लाकर देते हैं। इतना ही नहीं वो लोगों से आर्डर भी लेते हैं और उन्हें खाना भी सर्व करते हैं। इन ख़ास वेटरों को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं।

फोटो में चेक शर्ट और काले रंग की स्कर्ट पहनकर एक बंदर अपने कस्टमर्स को नैपकिन देते दिखाई दे रहा है। 17 साल का बंदर ये काम 3 साल की उम्र से कर रहा है और उसे देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं।

रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया यहां इन जानवरों का उपयोग करने का विचार उसे तब आया जब उसने देखा कि उसके घर में उसकी पसंदीदा बंदरिया वैसी ही हरकतें करती है जैसा कि घर का मालिक करता है। इसी के बाद उसने बंदरों को रेस्टोरेंट के काम के लिए ट्रेंड करना शुरू किया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH