बीजिंग। चीन की प्रतिव्यक्ति राष्ट्रीय प्रयोज्य आय 2015 में 21,966 युआन (3,349 डॉलर) रही है, जो 2014 के मुकाबले 7.4 प्रतिशत अधिक है। मंगलवार को जारी आधिकारिक आकड़ों में यह बात सामने आई। राष्ट्रीय सांख्यिकीय ब्यूरो (एनबीएस) की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक, 2015 में शहरी प्रतिव्यक्ति प्रयोज्य आय 31,195 युआन और ग्रामीण प्रतिव्यक्ति शुद्ध आय 11,422 युआन रही। 2014 के मुकाबले शहरी प्रतिव्यक्ति प्रयोज्य आय में 6.6 प्रतिशत और ग्रामीण प्रतिव्यक्ति शुद्ध आय में 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
=>
=>
loading...