Top NewsUttar Pradesh

पहले ही दिन खराब हुई लखनऊ मेट्रो, इमरजेंसी गेट से बाहर निकाले गए लोग

लखनऊ। लखनऊ मेट्रो का आगाज ही गड़बड़ा गया। सफर के पहले ही दिन तकनीकी खराबी आने की वजह से मेट्रो बीच रास्ते में खड़ी हो गई। चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाली ट्रेन दुर्गापुरी और मवैया के बीच सुबह तकरीबन दो घंटे तक खड़ी रही। इस दौरान लोग परेशान होते रहे। बाद में उन्हें इमरजेंसी गेट से निकाला गया।

आम जनता के लिए बुधवार से चली लखनऊ मेट्रो पहले दिन ही तकनीकी खराबी का शिकार बन गई। इस ट्रेन में 101 यात्री सवार थे। दुर्गापुरी और मवैया के बीच मेट्रो में खराबी आ गई, जहां से पैसेंजर्स को दो घंटे बाद इमरजेंसी गेट से निकाला गया।

बताया गया कि ट्रैक्शन मोटर खराब है, जिसकी वजह से इमरजेंसी कॉल अटेंड नहीं हो पाई। काफी देर तक इसे ठीक करने की कोशिश की गई। जब सिस्टम ठीक नहीं हो पाया। तब लोगों को इमरजेंसी गेट से निकाला गया। सभी पैसेंजर्स 400 मीटर पैदल चलकर दुर्गापुरी स्टेशन वापस आए।

बता दें कि मेट्रो का उद्घाटन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ही किया था लेकिन इसके साथ ही समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में सियासी दावेदारी की जंग भी छिड़ गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार यह जताने की कोशिश में नजर आए कि मेट्रो उनकी सरकार की उपलब्धि है जिसका श्रेय भाजपा बिना कुछ किए लेने की कोशिश में है। हालांकि अब पहले ही दिन जब मेट्रो में खराबी आ गई तो कोई भी इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए आगे नहीं आना पसंद करेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH