InternationalTop News

ब्रिटेन में लिंगभेद रोकने को लड़कियों की स्कर्ट पहनने पर लगा बैन  

टैग वर्ड : ट्रांसजेंडर, लिंगभेद, स्कर्ट, यूनिफॉर्म, ब्रिटेन

लंदन। ब्रिटेन के एक सेकेंडरी स्कूल ने लिंगभेद रोकने के लिए कड़ा कदम उठाते हुए लड़कियों की स्कर्ट पहनने पर पाबंदी लगा दी है।

पूर्वी ससेक्स के प्रायरी स्कूल के प्रिंसिपल टोनी स्मिथ ने बताया कि हाल के दिनों में शॉर्ट स्कर्ट  से जुड़ी शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने तय किया है कि जाड़े यानी शरद ऋतु से सभी स्टूडेंट्स को पैंट पहननी होगी।

स्कूल प्रशासन के अनुसार यूनिफॉर्म को लेकर किसी तरह का लिंगभेद न रहे और शॉर्ट स्कर्ट्स से जुड़ी शिकायतों से भी निपटा जा सके। प्रिंसिपल टोनी स्मिथ की माने तो यह बदलाव यूनिफॉर्म में लिंगभेद की शिकायतों के बाद किया है।

टोनी स्मिथ ने कहा कि सात साल की उम्र से सभी छात्र और छात्राओं के लिए एक ही तरह की यूनिफॉर्म होगी। प्रिंसिपल की माने तो एक और मुद्दा यह है कि हमारे पास कम लेकिन बढ़ती संख्या में ट्रांसजेंडर विद्यार्थी हैं। इसलिए सबके लिए एक समान यूनिफॉर्म ठीक रहेगी। स्कूल की वेबसाइट पर कहा गया है कि सितम्बर से सभी नए स्टूडेंट्स को नई यूनिफॉर्म
पहननी होगी।

 

=>
=>
loading...
ashish bindelkar