International

पाकिस्तान ने राद मिसाइल का किया परीक्षण

606x340_244918इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने मंगलवार को  राद नामक एक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि राद क्रूज मिसाइल की 350 किलोमीटर रेंज है। उन्होंने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान ने देश में विकसित एयर लांच क्रूज मिसाइल एएलसीएम का सफल उड़ान परीक्षण किया है।” कहा गया, “राद एएससीएम अत्यधिक उन्नत मार्गदर्शन और नौवहन प्रणाली से सुसज्जित है, जो निशानों को सटीकता से भेदना सुनिश्चित करती है। पाकिस्तान के पास कई तरह की मिसाइलें हैं, जो परमाणु हथियार ले जा सकती हैं। इनमें से अधिकांश भारत में अपने लक्ष्यों को निशाना बना सकती हैं। भारत के पास भी विभिन्न परमाणु-सक्षम मिसाइलें हैं और वह भी आए दिन मिसाइलों का परीक्षण करता रहता है।

=>
=>
loading...