National

जयपुर के कर्फ्यू लगे क्षेत्रों में स्थिति नियंत्रण में

जयपुर, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| जयपुर में शुक्रवार देर रात हिंसा के मद्देनजर चार पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू के बाद शनिवार को स्थिति सामान्य है। अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, शुक्रवार रात जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है, वहां से अभी तक किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

इससे पहले जयपुर पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल ने कहा था कि मानक चौक, सुभाष चौक, गल्टा गेट और रामगंज में हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा।

इस हिंसा में एक पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया गया था और कई वाहनों में आग लगा दी गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हिंसा उस समय शुरू हुई, जब रामगंज में एक पुलिसकर्मी ने नियमित जांच के दौरान मोटरसाइकिल रोकने की कोशिश की।

मोटरसाइकिल सवार ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया और थाने ले गया।

इसके बाद हजारों की संख्या में लोग पुलिस थाने में इकट्ठा हो गए। पुलिस ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ।

शहर के कुछ क्षेत्रों में पथराव की भी खबरें हैं। पुलिस ने उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए हवा में गोलियां बरसाई।

इंटरनेट सेवाएं भी अस्थाई तौर पर बंद कर दी गई।

=>
=>
loading...