Business

अब हुंडई एक्सेंट प्राइम सीएनजी किट के साथ उपलब्ध

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रमुख वाहन निर्माता हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने सोमवार को ‘हुंडई एक्सेंट प्राइम कमर्शियल सेगेमेंट सेडान’ को फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ लांच किया है, जिसकी कीमत 5.93 लाख रुपये से 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। हुंडई के निदेशक (सेल्स और मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव ने नए वेरिएंट को लांच करते हुए कहा, फैक्टरी फिटेड सीएनजी को लाने के साथ ही हम फ्लीट एग्रीगेटर द्वारा बेहद किफायती ऑनरशिप की लागत पर वाणिज्यिक खंड में वाहन लांच करने के अनुरोध को पूरा करने के लिए आश्वस्त हैं।

कंपनी के मुताबिक फैक्टरी फिटेड सीएनजी से ग्राहकों को पंजीकरण और वित्तपोषण प्रक्रिया में आसानी होगी तथा चुनिंदा क्षेत्रों में पंजीकरण शुल्क का लाभ भी प्राप्त होगा।

=>
=>
loading...