BusinessEntertainmentNational

अब बुकमाईशो टिकट कनफर्मेशन वाट्स एप पर पाएं

नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| ऑनलाइन इंटरनेट टिकटिंग प्लेटफार्म बुकमाईशो ने गुरुवार को वाट्सएप बिजनेस पायलट प्रोग्राम से हाथ मिलाया है। इस परीक्षण के भाग के रूप में टिकट बुकिंग प्लेटफार्म ने सभी यूजर्स के लिए वाट्स एप को डिफॉल्ट टिकट कंफर्मेशन चैनल बनाया है।

बुकमाईशो के मुताबिक वाट्स एप फॉर बिजनेस के लिए एकीकृत होने वाली पहली भारतीय ऑनलाइन टिकट ब्रांड है।

बुकमाईशो के उत्पाद प्रमुख रवदीप चावला ने एक बयान में कहा, वाट्स एप निश्चित रूप से हमारे देश के लोगों के लिए संचार का तरीका बन गया है और हम इसे एक डिफाल्ट टिकट पुष्टिकरण चैनल बनाने जा रहे हैं।

यह फीचर सभी यूजर्स के लिए अगले कुछ हफ्तों में जारी कर दिए जाएंगे।

जो यूजर्स अब बुकमाईशो से टिकट बुक करेंगे, उन्हें वाट्सएप पर पुष्टि की सूचना और एम-टिकट (मोबाइल टिकट) क्यू आर कोड मिलेगी। इसके साथ ही ईमेल पर भी टिकट बुकिंग की सूचना भेजी जाएगी।

=>
=>
loading...