International

चीन में सबसे उम्रदराज पांडा की याद में शोकसभा होगी

बीजिंग, 15 सितंबर (आईएएनएस)| दुनिया के सबसे उम्रदराज 37 वर्षीय नर पांडा बासी की फूझोउ प्रांत में मौत के बाद शनिवार को शोकसभा का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जिगर और गुर्दे की समस्याओं से जूझ रहे 37 वर्षीय पांडा की बुधवार को मौत हो गई।

बासी की देखभाल करने वालों ने फूझोउ में स्ट्रेट्स जाइंट पांडा रिसर्च एंड एक्सचेंज सेंटर में उनके लिए शोकसभा आयोजित करने का फैसला लिया है।

बासी का जन्म वर्ष 1980 में सिचुआन में हुआ था। जब वह चार वर्ष का था, तो नदी में गिर गया था। उसे बचाया गया, इसके बाद वह फूझोउ आ गया।

एक पांडा का 37 वर्ष का होना एक मनुष्य के 100 साल के हाने के बराबर है।

बासी वर्ष 1990 के बीजिंग के मेस्कॉट पैनपेंस में एशियाई खेलों का मॉडल रहा था।

=>
=>
loading...