National

पूरे देश के लिए एक समाधान संभव नहीं : पर्रिकर

पणजी, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राष्ट्रीय राजमार्ग के 500 मीटर के दायरे में शराब की बिक्री पर लगी रोक के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय के फैसले को रेखांकित करते हुए शुक्रवार को कहा कि पूरे देश के लिए एक समस्या का एक संपूर्ण समाधान नहीं हो सकता। परकर ने कहा, चाहे विधायिका, न्यायपालिका, या सरकार हो, हम सोचते हैं कि सभी समस्या का एक ब्रेकैट या समूह वाला समाधान उचित है, लेकिन जो नई दिल्ली के लिए सही है, यह संभव है कि वह गोवा के लिए सही नहीं हो। यह भी हो सकता है कि गोवा के लिए वास्तव में नकारात्मक हो। ऐसे में यह गोवा में कार्य नहीं करेगा।

उन्होंने कहा, पूरे देश में एक उपाय लागू नहीं हो सकता।

वह प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की ओर से आयोजित ‘सुशासन और अच्छे कार्यप्रणाली की प्रतिकृति’ कार्यक्रम के अंतिम दिन लोगों को संबोधित कर रहें थे।

राजमार्गो के पास शराब बंद करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर टिप्पणी करते हुए पर्रिकर ने कहा, मुख्य दलील शराबी चालक को सजा देने से है। आदेश के बाद मैंने कई शराबी चालाकों के हाथों में शराब की बोतल देखी। पहले वे दो या तीन पैग लगाते थे, लेकिन अब तो वे पूरी बोतल पी जाते हैं। अब वे लोग बोतल साथ ले जाते हैं।

उन्होंने कहा, शराबी चालकों को सजा देना ही इस आदेश का मुख्य पहलू है लेकिन एक उपाय पूरे देश के लिए उपयुक्त नहीं हो सकते।

पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कई कानून से सुशासन को बल मिलता है, लेकिन इसमें कुछ नकारात्मकता भी होती है। इन सब के बावजूद, मैं यह महसूस करता हूं कि यह सब आवश्यक है।

=>
=>
loading...