Entertainment

‘द च्वॉइस’ अगले माह भारत में होगी रिलीज

the-choice_nws1नई दिल्ली | फिल्म ‘द च्वॉइस’ ‘एमवीपी एंटरटेनमेंट’ निकोलस स्पार्क की किताब पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा है फिल्म की कहानी प्रेम की ताकत को दर्शाती है । यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में पांच फरवरी को रिलीज की जाएगी। रॉस काट्ज के निर्देशन में बनी फिल्म में बेंजमिन वॉकर, टेरेसा पाल्मर, मैगी ग्रेस, एलेंक्जेंडर डड्डारियो और टॉम विल्किन्सन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म के बारे में काट्ज ने एक बयान में कहा, “यह एक ऐसी कहानी है जो आपको बताती है कि हमेशा अपने दिल की आवाज ही सुननी चाहिए। छोटे से निर्णय का भी जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है।” भारत में फिल्म की रिलीज के मौके पर एमवीपी एंटरटेनमें प्राइवेट लिमिटेड के सुनील उढ़ानी ने कहा , “यह एक रोमांटिक फिल्म है, दर्शक जिसे फरवरी में देख सकते हैं। स्पार्क की किताब पर आधारित फिल्म पेश करके हमें बेहद खुशी है।”

=>
=>
loading...