National

बीड़ी व्यवसायी को गार्ड पर ‘हमर’ चढ़ाने पर उम्रकैद की सजा

download (1)दिल्ली | बीड़ी व्यापारी मोहम्मद निशाम को अदालत ने सिक्युरिटी गार्ड पर लक्जरी गाड़ी ‘हमर’ चढ़ाने के जुर्म में गुरुवार को उम्रकैद की सजा सुना दी। कारावास की सजा के अलावा निशाम पर 70 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा है। इनमें से 50 लाख पीडि़त गार्ड चंद्रबोस के परिवार को देना पड़ेगा। मामला 29 जनवरी 2014 का है। शोभा सिटी अपार्टमेंट्स में रहने वाले निशाम पर आरोप है कि गेट खोलने में देर होने के कारण उसने सिक्‍युरिटी गार्ड के चंद्रबोस की न केवल पिटाई की, बल्‍क‍ि उस पर अपनी हमर गाड़ी चढ़ा दी।

पुलिस ने गार्ड को अस्‍पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद, निशाम पर मर्डर का केस दर्ज हुआ। पुलिस जांच में पता चला कि निशाम पर अनगिनत मामले दर्ज हैं। उस पर उसकी पत्‍नी भी घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा चुकी है। लग्‍जरी लाइफ जीने के शौकीन निशाम पर यह भी आरोप है कि उसने एक महिला पुलिसकर्मी को अपने कार में लॉक कर दिया था।

=>
=>
loading...