International

‘आतंकवाद-रोधी सहयोग पर नई सुरक्षा संधि प्रस्तावित करेगा ब्रिटेन’

लंदन, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| ब्रिटेन की गृह मंत्री अंबर रुड ने कहा है कि सरकार ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने के बाद संघ के साथ आतंकवाद-रोधी सहयोग के स्तर को बनाए रखने के लिए नई सुरक्षा संधि प्रस्तावित करेगा।

रुड ने एक बयान में प्रस्तावित संधि के बारे में अधिक खुलासा न करते हुए शनिवार को यह कहा। इससे ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को पश्चिमी लंदन के पार्सन्स ग्रीन सबवे स्टेशन में विस्फोट हुआ था।

इस आतंकवादी हमले के सिलसिले में शनिवार को एक 18 वर्षीय शख्स को डोवर बंदरगाह क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। बम विस्फोट में 29 लोग घायल हुए थे।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के उप सहायक आयुक्त नील बासु ने कहा कि यह गिरफ्तारी ‘बेहद महत्वपूर्ण’ है, लेकिन आतंकवादी खतरे का स्तर ‘गंभीर’ बना हुआ है।

ब्रिटिश अधिकारियों ने आतंकवादी खतरे के स्तर को ‘गंभीर’ से बढ़ाकर ‘अत्यंत गंभीर’ कर दिया है जिसका अर्थ है कि एक और हमले की आशंका है।

ब्रिटेन में इस साल हुए इस पांचवें आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह आईएस ने ली है।

=>
=>
loading...