International

म्यांमार ने बांग्लादेश से लगी सीमा की मरम्मत के लिए कोष आवंटित किया

नेपीथा, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| म्यांमार सरकार ने बांग्लादेश से लगी अपनी सीमा के एक क्षतिग्रस्त हिस्से की तत्काल मरम्मत के लिए 20 अरब कयात (1.4 करोड़ डॉलर) के अतिरिक्त कोष का आवंटन किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 2017-18 वित्तीय वर्ष में इस कार्य के लिए 8 अरब कयात से अधिक आवंटित किए गए थे।

सरकार ने निर्माण मंत्रालय को भी मायू पर्वत श्रृंखला सड़क नेटवर्क का निर्माण करने के लिए कहा है ताकि सीमा सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

सरकार ने 30 मई 2016 को रखाइन राज्य में शांति और विकास के कार्यान्वयन के लिए एक केंद्रीय समिति गठित की थी, जिसकी अध्यक्ष स्टेट काउंसलर आंग सान सू हैं।

म्यांमार अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि सुरक्षा पुख्ता करने के लिए वे बांग्लादेश से लगी अपनी सीमा की बाड़ का उन्नयन करेंगे और क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत करेंगे।

=>
=>
loading...