Entertainment

आईएफएफडी कैलेंडर 2016 में भारतीय टेक्सटाइल्स की झलक

6188-iffd-calendar-1नई दिल्ली | इंडियन फेडरेशन फॉर फैशन डेवलेपमेंट (आईएफएफडी) हर साल इंडियन फैशन डिजाइनर्स को फोकस कर कैलेंडर जारी करता है। इस साल कैलेंडर में इंडियन डिजाइनर्स के साथ साथ इंडियन टेक्सटाइल्स को भी तरजीह दी गई है। आईएफएफडी कैलेंडर 2016 में हर क्षेत्र के टेक्सटाइल्स की शैली को दर्शाया गया है। कैलेंडर में बनारस, भागलपुर, बाड़मेर, चंदेरी, असम, भुदनपोचमपल्ली, गुजरात की खादी, जयपुर, मसुलिपटनम, फुलिया के टेक्सटाइल की खूबियां नजर आ रही हैं।

आईआईएफडी ने यह कैलेंडर 21 जनवरी को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस के ‘अनप्लग्ड कोर्टयार्ड’ में लांच किया। इस मौके पर फैशन जगत के कई दिग्गज मौजूद थे। आईएफएफडी की फैशन निदेशक किरण खेवा ने इस कैलेंडर के बारे में बताया, “कैलेंडर के जरिए आईएफएफडी दुनिया को बताना चाहता है कि भारत सिर्फ ग्लोबल ब्रांड्स में ही मैन्युफैक्चरिंग हब नहीं है, बल्कि ये अपने इनोवेशन के साथ दुनिया के कई बड़े देशों को टक्कर दे सकता है।”

आईआईएफडी कैलेंडर 2016 को ऋतु कुमार (कवर पृष्ठ), एग्जाम्पल (जनवरी), योगेश चौधरी (फरवरी), वैशाली एस (मार्च), सुकेत धीर (अप्रैल), राजदीप रनावत (मई), दीक्षा शर्मा (जून), एका (जुलाई), डेनियल साइयम (अगस्त), संजय गर्ग (सितंबर), श्रवण कुमार रामास्वामी (अक्टूबर), गौरव जय गुप्ता (नवंबर), रोहित बल (दिसंबर) ने डिजाइन किया है।

=>
=>
loading...