NationalTop News

खुशखबरी: इन 12 लाख लोगों के खाते में 9000 रुपये डालेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को गैर राजपत्रित रेल कर्मचारियों के 78 दिनों के उत्पादकता से जुड़े बोनस को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की एक बैठक में यह फैसला लिया गया।

जेटली ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मंत्रिमंडल ने गैर राजपत्रित रेल कर्मचारियों के लिए 2016-17 के लिए 78 दिनों के उत्पादकता से जुड़े बोनस को मंजूरी दे दी है।”

उन्होंने कहा कि मौजूदा फार्मूला के अनुसार उत्पादकता से जुड़ा बोनस 72 दिनों के लिए था। वित्त मंत्री ने कहा, “छह साल पहले 78 दिनों के बोनस दिए जाने की परंपरा थी। इसलिए मंत्रिमंडल ने 78 दिनों के उत्पादकता से जुड़े बोनस को मंजूरी दी है।”

सरकार के इस फैसले से 12.58 लाख से अधिक रेलकर्मियों को लाभ मिलेगा। इससे कर्मियों को त्योहारों से पहले करीब नौ हजार रुपये का बोनस मिलने का अनुमान है। इससे पिछले चार साल भी रेलकर्मियों को इतना ही बोनस मिला था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH