National

उप्र में बूंदाबांदी से गर्मी व उमस से राहत

लखनऊ, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह से ही बूंदाबांदी होने के चलते गर्मी व उमस से राहत मिली है। तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में किसी तरह के खास बदलाव की उम्मीद नहीं है।

उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और ्नरुक-रुककर बूंदाबांदी होती रहेगी। तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। दिन में उमस से भी राहत मिलेगी। वायुमंडल में चक्रवाती स्थिति सक्रिय होने की वजह से हल्की बारिश होती रहेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त बनारस का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 20 डिग्री, गोरखपुर का 22 डिग्री, झांसी का 23 डिग्री और इलाहाबाद का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

=>
=>
loading...