Entertainment

‘जय लव कुश’ से फिल्म जगत में प्रभाव छोड़ेंगे बॉबी

चेन्नई, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| फिल्मकार बॉबी का कहना है कि वह जूनियर एनटीआर अभिनीत तेलुगू फिल्म ‘जय लव कुश’ के साथ व्यावसायिक फिल्म जगत में अपना स्थायी प्रभाव छोडें़गे। यह फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई।

बॉबी, जूनियर एनटीआर के साथ पहली बार काम कर रहे हैं, जो फिल्म में तीन भूमिकाओं में हैं।

बॉबी ने आईएएनएस को बताया, जब जूनियर एनटीआर फिल्म की टीम में शामिल हुए तो उन्होंने कहा कि यह फिल्म पूरी टीम के लिए सम्मान अर्जित करेगी। एक अन्य व्यक्ति जिन्हें शूटिंग से पहले से ही फिल्म पर विश्वास था, वे संगीतकार देवी श्री प्रसाद हैं। मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि मैं इस फिल्म के साथ फिल्म उद्योग में प्रभाव छोडूंगा।

फिल्म के बारे में बात करते हुए बॉबी ने कहा, जूनियर एनटीआर ने जब इसकी कहानी सुनी, उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी।

अभिनेता फिल्म में जय, लव और कुश की भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म में जय का किरदार नकारात्मक है।

उन्होंने कहा, जब मै ‘जय लव कुश’ लिख रहा था, तब मैं अत्यधिक दवाब में था क्योंकि मैं चाहता था कि यह फिल्म किसी भी कीमत पर बने। जब जूनियर एनटीआर ने इसके लिए मंजूरी दी तो मैंने राहत की सांस ली। मुझे लगा कि अब मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है।

कल्याणराम द्वारा निर्मित फिल्म में निवेदा थॉमस, राशी खन्ना और रोनीत रॉय जैसे सितारे भी शामिल हैं।

=>
=>
loading...