Entertainment

डिजिटल प्लेटफॉर्म का आनंद ले रहे फिल्मकार : प्रणव सचदेव

नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)| निर्देशक विक्रम भट्ट की वेब श्रृंखला ‘हद’ में नजर आ रहे अभिनेता प्रणव सचदेव का कहना है कि सभी निर्माता डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रचनात्मक स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं, क्योंकि यहां शिष्टता और बेहिचक बोलने की आजादी है। डिजिटल माध्यम के विकास को कैसे देखते हैं? इस पर प्रणव ने फोन पर आईएएनएस से कहा, मेरी राय में इसकी लोकप्रियता के कई कारण है। इंटरनेट विश्व के सबसे दूरदराज के इलाकों तक पहुंच गया है और यहां तक कि दूर के कोनों में भी दर्शक भारतीय वेब सामग्री को उत्सुकता से देख रहे हैं। निर्माता रचनात्मक स्वतंत्रता का आनंद लेते हैं, क्योंकि वह यहां बेहिचक और शिष्टता से अपनी बात रख सकते हैं।

वेब श्रृंखला के अलावा वह थियेटर से भी जुड़े हैं।

उन्होंने कहा, मेरी आने वाली फिल्म ‘डस्टबीन’ है। इसमें अपारशक्ति खुराना भी हैं।

=>
=>
loading...