InternationalTop News

ईरान, उत्तर कोरिया मुद्दे पर ट्रंप, थेरेसा के बीच होगी चर्चा

वाशिंगटन, 22 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ईरान और उत्तर कोरिया मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दोनों नेता सीरिया और इराक में ईरान के अस्थिर प्रभाव को समाप्त करने पर चर्चा कर सकते हैं। इसके साथ ही ईरान परमाणु समझौते के अगले कदमों की समीक्षा पर भी बात कर सकते हैं।

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर दोनों नेताओं की बैठक के दौरान ट्रंप उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के लिए थेरेसा से बात कर सकते हैं।

ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में अपने पहले संबोधन में ईरान और उत्तर कोरिया मुद्दे पर सख्त लहजे में बात रखी। उन्होंने ईरान परमाणु समझौते को खत्म करने और परमाणु कार्यक्रमों को बंद करने के लिए उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के संकेत दिए।

ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह 2015 में हुए परमाणु समझौते पर पहले ही फैसला ले चुके हैं। हालांकि, उन्होंने इसके बारे में और कुछ नहीं बताया।

=>
=>
loading...