International

अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाने के लिए आतंकवाद को हरा रहा पाकिस्तान : नवाज

Nawaz_Sharif_January_2015दावोस/इस्लामाबाद | प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान भौगोलिक स्थिति और प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर होने के कारण निवेश के लिए एक बेहतरीन जगह है। स्विट्जरलैंड के दावोस में एक कारोबारी समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ उपायों के सकारात्मक परिणाम मिले हैं, परिणाम स्वरूप देश की कानून-व्यवस्था व आंतरिक हालात में सुधार आया है।”

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति स्थिर है, क्योंकि आर्थिक विकास शांति व सुरक्षा से जुड़ा होता है।” ‘रेडियो पाकिस्तान’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज ने कहा कि देश का वर्तमान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 4.2 फीसदी है, जो पांच फीसदी के आंकड़े को पार कर जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार शासन की नीतियों में पारदर्शिता में विश्वास रखती है और पाकिस्तान आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान आत्मविश्वास से लबरेज व एक सुरक्षित देश है।”

=>
=>
loading...