National

राहुल गांधी 23 जनवरी को बुंदेलखंड में

imagesमहोबा | कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय प्रवास पर शनिवार 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में आएंगे। वे इस प्रवास के दौरान महोबा जिले के कई गांवों में किसानों से बात करेंगे और सूखा का हाल जानेंगे और सात किलोमीटर लंबी बुंदेलखंड बचाओ पदयात्रा करेंगे। राहुल गांधी यहां अपनी दादी इंदिरा गांधी की प्रतिमा का भी लोकार्पण करेंगे। कांग्रेस द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि राहुल गांधी विशेष विमान से खजुराहो पहुंचेंगे, जहां से सड़क मार्ग से महोबा आएंगे। गांधी महोबा के पावा चैराहे से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। वे सूपा से लाड़पुर तक की सात किलोमीटर की बुंदेलखंड बचाओ पदयात्रा करेंगे। उसके बाद मुथारी में इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

युवक कांग्रेस की बुंदेलखंड इकाई के अध्यक्ष राहुल राय ने आईएएनएस को बताया कि गांधी अपने इस प्रवास के दौरान सूखा प्रभावित किसानों से मिलेंगे और उनकी परेशानियों को जानेंगे। वे यहां सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद तीन बजे खजुराहो होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

=>
=>
loading...