NationalTop NewsUttar Pradesh

पीएम ने LIVE देखा गौमाता का ऑपरेशन, डॉक्टरों से पूछे ये सात सवाल

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शहंशाह पुर गांव में एक गौशाला का उद्घाटन किया। इस गौशाला में 300 से भी ज्यादा गायों के रहने की सुविधा है। मोदी ने यहां गौ सेवा भी की।

गौशाला का मुआयना करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गौशाला के संचालकों को आदेश दिया कि न केवल गायों को सही तरीके से चारा और पानी दिया जाए, बल्कि गौशाला में स्वछता का भी पूरा ध्यान रखा जाए। इसके बाद मोदी पशु चिकित्सालय गए जहां उन्होंने लाइव सर्जरी देखी। इस दौरान मोदी ने डॉक्टरों से कुछ सवाल भी पूछे। डॉक्टरों की टीम ने वो सवाल बताये हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे पूछे थे।

 

पीएम: इसको क्या हुआ है ?

डॉ: सर, बछड़े के पेट में कुछ है, जिसे ऑपरेशन करके निकालने की कोश‍िश की जा रही है।

पीएम: ऑपरेशन में ध्यान रखना, कोई गलती न हो ?

डॉ: बिल्कुल सर, बड़े जानवरों के ऑपरेशन में उनको फ्रेम में खड़ा कर लिया जाता है, ताकि वो हिलें न।

पीएम: कितने लोगों की टीम है ?

डॉ: सर, 4 एक्सपर्ट हैं और 3 सहयोगी।

पीएम: बछड़े के पेट में क्या थी प्रॉब्लम ?

डॉ: सर, 49.5kg. प्लास्टिक इसके पेट से निकला है, जिसकी वजह बछड़े को डाइजेशन प्रॉब्लम और पेट दर्द होता था।

पीएम: क्या प्लास्टिक बॉडी से हजम होकर बाहर नहीं आता ?

डॉ: नहीं सर, ये आंत में जाकर इकठ्ठा होता है. कभी-कभी गोबर से बाहर आता है, नहीं तो अंदर ही चिपक जाता है।

पीएम: हॉस्पिटल के लिए सबसे जरुरी क्या है ?

डॉ: स्वच्छता।

पीएम: मोदी ने डॉक्टरों की टीम से पूछा कि रोज कितने ऑपरेशन कर सकते हैं ?

डॉ: 3 से 5 बड़ी सर्जरी की जा सकती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH