चंडीगढ़ | पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की शुक्रवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया है की है कि अब बादल की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य की जांच चल रही है। बादल को शुक्रवार शाम ठंड और बैचेनी की शिकायत के बाद पंजाब के नवांशहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।
उन्हें चंडीगढ़ से 80 किलोमीटर दूर नवांशहर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी जांच की। बादल को कुछ ही समय बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उन्होंने इससे पहले यहां ‘संगत दर्शन’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। चिकित्सकों का कहना है कि ठंड में खुले मैदान में ‘संगत दर्शन’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।