National

मप्र में तेज धूप

भोपाल, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में रविवार सुबह से तेज धूप खिली रही। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के लगभग हर हिस्से में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। राज्य में मानसूनी बारिश का सिलसिला लगभग थम सा गया है। बीते दो दिनों से कहीं-कहीं बौछारें पड़ी हैं, मगर सोमवार को मौसम साफ होने के साथ तेज धूप है, जो चुभन पैदा कर रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, हवाओं का रुख बदल रहा है, उत्तर की ओर से आ रही हवाओं के चलते बारिश ज्यादा होने के आसार नहीं है।

आगामी 24 घंटों में लगभग पूरे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

राज्य में सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 20़.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 22.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 31.3 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 35 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

=>
=>
loading...