International

सिडनी हवाईअड्डे पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण उड़ानों में देरी

सिडनी, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के सिडनी हवाईअड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में गड़बड़ी के कारण सोमवार को हजारों यात्री हवाईअड्डे पर फंसे रहे। एबीसी न्यूज के मुताबिक, कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया जबकि कई अन्य के समय में दो घंटे से भी अधिक की देरी रही।

एक पायलट ने लैंडिंग के बाद सिडनी के आसमान को हवाई यातायात नियंत्रण के मामले में भूतहा शहर के समान बताया।

एयर सर्विसेज आस्ट्रेलिया (एएसए) के मुताबिक, सिडनी के हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में तड़के पांच बजे सिस्टम सॉफ्टवेयर फेल हो गया।

इसके परिणामस्वरूप सीमित उड़ानों का ही आवागमन हो सका।

एबीसी न्यूज ने एएसए के हवाले से बताया, अब इस तकनीकी गड़बड़ी को सुधार लिया गया है लेकिन अभी कुछ समय तक यह गतिरोध बना रह सकता है।

हवाईअड्डे पर चेक-इन और ट्रांसफर डेस्कों पर लंबी कतारें लग गईं।

देश के अन्य हवाईअड्डों पर भी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बाधा उत्पन्न हुई।

ब्रिस्बेन हवाईअड्डा कॉरपोरेशन के प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया, यदि एक हवाईअड्डे में कोई खराबी होती है तो दूसरे में भी दिक्कत पैदा होगी क्योंकि हम सभी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

=>
=>
loading...