International

अमेरिका ने रक्का में आईएस से लड़ने को सैनिक भेजे

दमिश्क, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका ने कुर्द-नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) को सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के खिलाफ जंग में सहायता करने के लिए सैनिक व हथियार भेजे हैं। एसडीएफ समूह ने बताया कि बड़ी संख्या में हथियारों को देने का उद्देश्य रक्का से आईएस को पूरी तरह खदेड़ने की एसएडीएफ की लड़ाई में मदद करना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रक्का के अधिकांश क्षेत्र को आईएस के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है और आईएस के डर से भागे लोगों ने अपने अपने घरों की ओर दोबारा लौटना शुरू कर दिया है।

निगरानी समूह सीरियन ऑब्र्जेवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि एसडीएफ सेनानियों ने रक्का में आखिरी आईएस ठिकानों का सफाया करना शुरू कर दिया है।

निगरानी समूह ने कहा कि आईएस का रक्का पर से नियंत्रण खोने के बाद सीरिया में उसकी स्थिति कमजोर हो गई है। बाकी बचे हुए आईएस लड़ाके शहर के मध्य भूमिगत ठिकानों में छिपे हुए हैं।

=>
=>
loading...