International

वेनेजुएला ने अमेरिका के नए यात्रा प्रतिबंधों की आलोचना की

कराकस, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| वेनेजुएला सरकार ने अमेरिका के नए फरमान में वेनेजुएला के नागरिकों के यात्रा प्रतिबंध की आलोचना करते हुए वैचारिक मतभेदों समाप्त करने के लिए संवाद करने का आह्वान किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वेनेजुएला सरकार के बयान के हवाले से बताया, वेनेजुएला ने एक बार फिर अमेरिकी सरकार के उस फैसले को नकार दिया है, जिसमें वेनेजुएला के लोगों को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पांच मुस्लिम देशों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों को बढ़ा दिया था और इसमें उत्तर कोरिया, चाड और वेनेजुएला को भी शामिल कर लिया था।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ट्रंप के लिए अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

वेनेजुएला के विदेश मंत्री जॉर्ज एरेजा ने भी सोमवार को कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ चर्चा करने का इच्छुक था।

एरेजा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मडुरो आपसी सम्मान के दायरे में हमेशा ही ट्रंप या किसी अन्य नेता के साथ चर्चा चाहते हैं।

=>
=>
loading...