Nationalमुख्य समाचार

अमीरों की सूची में आचार्य बालकृष्ण 8वें स्थान पर

मुंबई। बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण और डी-मार्ट के राधाकिशन दमनी का नाम भारत के अमीरों की सूची में शामिल हो गया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी अब भी सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं।

पिछले साल बालकृष्ण 25 वें स्थान पर तो इस बार वे आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी संपत्ति 173 प्रतिशत बढक़र 70 हजार करोड़ रुपए हो गई है। पतंजलि का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। पतंजलि ब्रांड बड़े-बड़े विदेशी ब्रांड्स को टक्कर दे रहा है। वहीं, रिटेल सेक्टर में डीमार्ट के राधाकिशन दमनी भी संपत्ति में 320 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ इस लिस्ट में शामिल हुए हैं।

हुरुन इंडिया की ओर से जारी इस लिस्ट में दमानी के बाद एंड्योरेंस टेक के अनुराग जैन ने जगह बनाई। उनकी संपत्ति में 286 फीसद का इजाफा हुआ। इस सूची में अंबिगा सुब्रमण्यम सबसे युवा अमीर महिला हैं। अंबिगा के अलावा इस सूची में 51 महिलाओं ने जगह बनाई है।

 

बता दें कि आचार्य बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद के एमडी है। बालकृष्ण के नेतृत्व में पतंजलि देश के शीर्ष एफएमसीजी सेक्टर में शामिल हो गया है। मूल रूप से नेपाल के रहने वाले बालकृष्ण को शुरू से ही आयुर्वेद में रूचि थी। पतंजलि का प्रमुख चेहरा भले ही रामदेव हो लेकिन सारे कामकाज में बालकृष्ण की भूमिका अहम होती है।

=>
=>
loading...
Ragini Pandey
the authorRagini Pandey