Business

रिलायंस कैपिटल स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्थापित करेगी

मुंबई, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| रिलांयस कैपिटल ने मंगलवार को कहा कि वह एक स्वतंत्र स्वास्थ्य बीमा कंपनी की स्थापना करने जा रही है।

रिलांयस कैपिटल के कार्यकारी निदेशक अनमोल अंबानी के अनुसार, कंपनी को बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण(इरडा) से पहले चक्र की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी के वार्षिक आमसभा की बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा, हमलोग अगले वर्ष की शुरुआत में काम करना शुरू कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, खुदरा स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में पर्याप्त वृद्धि दर को दर्शाने के लिए तीन कारक हैं, ‘पहला जनसांख्यिकी में बदलाव- भारत के युवाओं की ऊंची आमदनी, ज्यादा संपत्ति और वित्तीय रूप से अधिक जागरूक होना है, दूसरा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में लागत बढ़ना और तीसरा जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां हैं।

=>
=>
loading...