Entertainment

ट्रंप की वजह से देश नहीं छोड़ेंगी माइली साइरस

लॉस एंजलिस, 28 सितंबर (आईएएनएस)| गायिका माइली साइरस का कहना है कि वह राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की वजह से अमेरिका नहीं छोड़ने जा रही हैं, बल्कि वह तब तक उनके खिलाफ आवाज उठाती रहेंगी, जब तक उनके पास यह मंच है। फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके ने खबर दी है कि दि ‘रेकिंग बॉल’ गीत का गायिका ने 2016 राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कहा था कि अगर ट्रंप ऑफिस संभालते हैं, तो वह देश छोड़कर स्वदेश लौट जाएंगी, लेकिन अब उन्होंने कहा कि वह अमेरिका छोड़कर कभी नहीं जाएंगी, जब तक उनक पास आवाज उठाने के लिए मंच है।

एनएमई पत्रिका के नए अंक में उन्होंने कहा, मैं देश नहीं छोड़ रही हूं। मैं बिल्कुल भी देश नहीं छोड़ रही हूं, यह बेवकूफी होगी।

उन्होंने कहा, क्योंकि मेरे देश छोड़ने पर तरह-तरह की बातें की जातीं। मुझे लगता है कि मुझे अपने देश से कहने के लिए एक अच्छी चीज मिल गई है।

24 वर्षीय मशहूर गायिका ने माना उनकी टिप्पणी के बाद से उन्हें रोजाना प्रतिक्रिया मिल रही है।

उन्होंने कहा, मुझ पर विश्वास कीजिए, मैं अपने इंस्टग्राम पर रोजाना सुनती हूं कि ‘अगर आप देश छोड़ना चाहती हैं तो चली जाइए! आप कब छोड़ रही हैं? ठीक है, लेकिन कुछ भी अच्छा नहीं होने वाला है।

=>
=>
loading...