Business

सरकारी प्रतिभूति में एफपीआई निवेश सीमा बढ़ेगी

मुंबई, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह अगली तिमाही ‘अक्टूबर-दिसंबर 2017’ के दौरान सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) की निवेश सीमा में बढ़ोतरी करेगा।

आरबीआई की अधिसूचना के अनुसार, यह सीमा केंद्रीय सरकारी प्रतिभूतियों में 8,000 करोड़ रुपये एवं सरकारी विकास ऋण में 62,00 करोड़ रुपये तक बढ़ाई जाएगी।

अधिसूचना के अनुसार, यह बढ़ी हुई सीमा तीन अक्टूबर 2017 से लागू होगी।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) प्रतिभूति सीमा के आवंटन और निगरानी से संबंधित परिचालन दिशा-निर्देश देता है।

=>
=>
loading...