International

इटली सीमा सुरक्षा मामलों में लीबिया की मदद करेगा

त्रिपोली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| इटली के विदेश मंत्री ने लीबिया की यात्रा के दौरान गुरुवार को कहा कि उनका देश लीबिया की सीमा सुरक्षा, अवैध आव्रजन और मानव तस्करी से निपटने के अभियान में सहयोग देता है। लीबिया के प्रधानमंत्री फायेज सेराज ने गुरुवार को राजधानी त्रिपोली में इटली के विदेश मंत्री एंजेलिनो अल्फानो से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री के कार्यालय के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच लीबिया के मौजूदा राजनीतिक संकट पर भी चर्चा हुई।

अल्फानो ने कहा, इटली और लीबिया के बीच सहयोग सकारात्मक है। यह सिर्फ आव्रजकों से निपटने के मुद्दे पर ही नहीं है बल्कि सभी मुद्दों में है।

लीबिया के दर्जनभर नौसैनिक और तटरक्षक बल इटली में प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रोम पहुंचे हैं।

=>
=>
loading...