International

ब्राजील : जेल से 100 से अधिक कैदी फरार

jail-cellरियो डी जनेरियो । ब्राजील के रेसिफ शहर की एक जेल से 100 से अधिक कैदी फरार हो गए, जबकि पुलिस के साथ गोलीबारी में दो कैदियों की मौत हो गई। ब्राजील के समाचार पत्र ‘डियारियो डी पर्नामबुको’ के मुताबिक, फ्रेई डैमियानो डी बोजानो की जेल की दीवार तोड़कर कैदी जेल से फरार हो गए। कैदियों ने विस्फोटकों से दीवार तोड़ दी थी। हालांकि, पुलिस शाम तक 40 कैदियों को दोबारा दबोचने में कामयाब रही। रेसिफ के ही बैरेटो कैंपेलो जेल तोड़कर 53 कैदियों के फरार होने की घटना के तीन दिन बाद ही यह घटना हुई है।

=>
=>
loading...