Sports

अबू धाबी : अजहर अली ने पाकिस्तान को संभाला

अबू धाबी, 30 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका द्वारा पहली पारी में खड़े किए गए 419 रनों के विशाल स्कोर के सामने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 266 रन बना लिए। स्टम्प्स तक अजहर अली 74 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए हैं।

पाकिस्तान ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 64 रनों पर बिना कोई विकेट से आगे खेलना शुरू किया। शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाज शान मसूद (59) और समी असलम (51) ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए, लेकिन इसके बाद वे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए।

114 के कुल स्कोर पर असलम आउट हुए तो दो रन बाद मसूद पवेलियन लौटे गए। एक समय मजबूत दिख रही पाकिस्तान अचानक से बैकफुट पर आ गई थी। लेकिन अजहर अली ने अशद शफीक (39) के साथ मिलकर टीम को दबाव से बाहर निकाला, लेकिन अर्धशतक की ओर बढ़ रहे शफीक को रंगना हेराथ ने पवेलियन भेज दिया।

उनके स्थान पर आए बाबर आजम ने अजहर का साथ दिया और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाया। 266 के कुल स्कोर पर आजम, नुवान प्रदीप का शिकार बने। इसी के साथ दिन का खेल खत्म होने की घोषणा की गई।

अजहर ने अभी तक अपनी पारी में 200 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ तीन चौके लगाए हैं। पाकिस्तान अभी भी श्रीलंका से 153 रन पीछे है।

=>
=>
loading...