International

सीरिया में सितम्बर में 3000 लोग मारे गए

दमिश्क, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने रविवार को कहा कि सितंबर माह में देश के अंदर जारी गृहयुद्ध में 955 नागरिकों सहित कम से कम 3,000 लोग मारे गए हैं।

संस्था के अध्यक्ष रामी अब्देल रहमान ने कहा, हवाई हमलों में 70 प्रतिशत से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना पूर्वी प्रांत दीर अल-जौर में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले क्षेत्रों को फिर से हासिल करने के लिए लड़ाई तेज कर दी है।

अमेरिका के नेतृत्व वाला एक गठबंधन एक कुर्द-अरब गठबंधन को हवाई मदद प्रदान कर रहा है। यह गठबंधन भी जिहादियों के पूर्व उत्तरी गढ़ रक्का और दीर अल-जौर में जिहादियों से लड़ रहा है।

अब्देल रहमान ने कहा, सीरिया के उत्तर और पूर्व में जिहादी ठिकानों पर हवाई हमले तेज करने और लड़ाई के कारण सितंबर माह में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ी है।

इन हमलों के कारण सितंबर में 955 नागरिक मारे गए, जिनमें 207 बच्चों शामिल थे। संस्था ने यह जानकारी सीरिया के अंदर फैले अपने व्यापक स्रोतों के आधार पर दी है।

सीरिया में 2011 के बाद से जारी संघर्ष में करीब 330,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।

=>
=>
loading...