International

आस्ट्रेलिया : हिरासत में श्रीलंकाई शरणार्थी मृत पाया गया

कैनबरा, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया द्वारा पापुआ न्यू गिनी में हिरासत में रखा गया एक श्रीलंकाई शरणार्थी सोमवार को एक अस्पताल में मृत पाया गया।

मैनुस द्वीप के पुलिस कमांडर डेविड यापु ने बीबीसी को बताया कि शरणार्थी का शव सोमवार तड़के लौंरेगु जनरल अस्पताल में पाया गया।

शरणार्थी अधिवक्ताओं ने कहा कि मानसिक बीमारी का इलाज करने के बाद 32 वर्षीय तमिल शख्स द्वारा आत्महत्या करने का संदेह है।

आस्ट्रेलिया विवादित रूप से शरणार्थियों और शरण चाहने वालों के मैनुस द्वीप और प्रशांत देश नौरू पहुंचने पर उन्हें हिरासत में ले लेता है।

साल 2013 से लेकर अब तक कुल नौ बंदियों की मौत हो चुकी है, जिनमें से छह मैनुस में थे।

पिछले महीने अमेरिका ने पुनर्वास समझौते के तहत 1,250 शरणार्थियों को स्वीकार किया था।

=>
=>
loading...