International

US में आया अब तक का भयंकर तूफ़ान

US largest storm अमेरिका लगातार ठंड का प्रकोप झेल रहा है, खराब मौसम के चलते सोमवार को भी राहत नहीं मिली। अमेरिका में चल रहे बर्फीले तूफान और ठंड की वजह से हालात बदतर होती जा रही है और अफसरों का मन्ना है की यह ठंड और बढ़ सकती है। अमेरिका में रविवार रात तक 42 इंच तक बर्फ गिर चुकी है। वहीं, 29 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है।

बर्फीले तूफान और बर्फ गिरने के कारन तूफान से करीब बिलियन डॉलर के नुकसान की आशंका लगाई जा रही है। वही कई जगह तापमान माइनस में बना हुआ है। अफसरों के मुताबिक यह तूफान यूके की तरफ बढ़ रहा है। वेदर डिपार्टमेंट ने वेस्ट इंग्लैंड, वेस्ट स्कॉटलैंड और वेल्स में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।

=>
=>
loading...