Regional

ईमानदार पुलिसवाले ने जहर खाकर की आत्महत्या, कैमरे पर बताई वजह

 

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड के रौन थाने में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मौत को गले लगाने से पहले उसने कैमरे पर इसकी वजह भी बताई।

हेड कांस्टेबल रामकुमार शुक्ला ने बताया कि सोमवार के दिन रौन थाने में सफाई अभियान के दौरान टीआई सुरेंद्र सिंह गौर ने नाली साफ़ करने को कहा। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो सिंह ने उसे गंदी-गंदी गालियां दीं। इतना ही नहीं सिंह ने सबके सामने उसकी पिटाई भी कर दी।

रामकुमार शुक्ला ने कहा कि जब उन्होंने यह बात एसपी अनिल कुशवाह को सुनाई तो एसपी ने उल्टा उन्हें फटकार लगाते हुए लाइन में उपस्थित होने का मौखिक आदेश सुना दिया।

इस बात से व्यथित होकर प्रधान आरक्षक ने थाने में जहर खा लिया। रामकुमार शुक्ला को पहले भिंड जिला हॉस्पिटल और फिर ग्वालियर के जेएएच हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH