International

ट्रंप थाईलैंड के साथ व्यापार घाटा घटाने को इच्छुक

वाशिंगटन, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा के साथ व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार घाटे को कम करने का सुझाव दिया। ट्रंप ने द्विपक्षीय वार्ता से पहले सोमवार को प्रयुत को बताया, व्यापार को लेकर हमारा संबंध अधिक महत्वपूर्ण हो रहा है और थाईलैंड व्यापार करने के लिहाज से महत्वपूर्ण देश है।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम और कोशिश कर थोड़ा और व्यापार कर सकते हैं और यदि ऐसा हुआ तो यह थोड़ा और अच्छा होगा।

अमेरिकी ट्रेड रिप्रजेंटेटिव्स से प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिका का थाईलैंड के साथ 2016 में 18.9 अरब डॉलर का व्यापार रहा है।

बीते दशक में अमेरिका और थाईलैंड के बीच दोतरफा व्यापार 36 फीसदी से अधिक बढ़ा है। अमेरिका से थाईलैंड को किया गया निर्यात 30 फीसदी से अधिक बढ़कर 10.6 अरब डॉलर रहा है।

ट्रंप कहते हैं, फिलहाल, थाईलैंड के साथ हमारे बहुत मजबूत संबंध हैं।

प्रयुत ने कहा कि थाईलैंड दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए और निकटता से कारोबार करेगा।

=>
=>
loading...