Sports

अंडर-17 विश्व कप के जरिए चिली की राष्ट्रीय टीम में जाना चाहते हैं गोलकीपर बोरक्वेज

कोलकाता, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| चिली की अंडर-17 फुटबाल टीम के गोलकीपर जूलियो जूनियर बोरक्वेज छह अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर देश की मुख्य राष्ट्रीय टीम में शामिल होना चाहते हैं। इस साल मार्च में बोरक्वेज को दक्षिण अमेरिकी अंडर-17 चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार दिया गया था।

बोरक्वेज ने संवाददाताओं से कहा, मैं इस अवसर का फायदा उठाकर अपने देश की मुख्य राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना चाहता हूं।

चिली का सामना ग्रुप-एफ में आठ अक्टूबर को इंग्लैंड से होगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को टीम इराक से और 14 अक्टूबर को मेक्सिको से भिड़ेगी। ये सभी मैच सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले जाएंगे।

बोरक्वेज ने कहा, हम सभी को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है। हम पर दबाव है, लेकिन हम एक अच्छी टीम हैं और हर दिन अपने खेल को और भी बेहतर बनाने का कार्य कर रहे हैं।

चिली की अंडर-17 टीम के मुख्य कोच हेर्नान कापुटो ने कहा कि बोरक्वेज से टीम के सभी खिलाड़ी प्रेरणा लेते हैं।

=>
=>
loading...