Sports

टेनिस : चीन ओपन के तीसरे दौर में शारापोवा

बीजिंग, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने कठिन मुकाबले में हमवतन इकैतेरिना माकारोवा को तीन सेट तक चले मुकाबले में मंगलवार को 6-4, 4-6, 6-1 से मात दी।

शारापोवा ने इस जीत के साथ ही महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, शारापोवा ने इस टूर्नामेंट में दूसरी बार तीन सेट तक चले मुकाबले में जीत हासिल की है। पहले दौर में उन्होंने अनास्तासिजा सेवास्तोवा को 7-6, 5-7, 7-6 से मात दी थी।

शारापोवा ने मैच के बाद कहा, मैच में कुछ ऐसे पल जरूर आते हैं जब आपको कुछ ज्यादा सोचना होता है। तब चीजें वैसे नहीं होतीं जैसे अतीत में हुई थीं।

पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी ने कहा, इसमें समय लगता है, लेकिन ऐसे से शारीरिक तौर पर बाहर निकलना और जब जरूरत हो उस समय सही चीजें करना, यही मैं अपने आप से चाहती हूं।

तीसरे दौर में उनका सामना रोमानिया की सिमोना हालेप से होगा। विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हालेप ने स्लोवाकिया की माग्डालेना रायबारिकोवा को मात देते हुए तीसरे दौर में जगह बनाई है।

=>
=>
loading...